Assam

कार्बी आंगलोंग में पौधरोपण को बढ़ावा देने में जुटे सीईएम तुलीराम रोंगहांग

कार्बी आंगलोंग (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रकृति की रक्षा और पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) तुलीराम रोंगहांग ने एक पखवाड़े से जिले के विभिन्न हिस्सों में बाइक रैली करके पौधरोपण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के 26 परिषद क्षेत्र में 2 करोड़ 60 लाख पौधरोपण के लक्ष्य से शुरू हुआ, यह अभियान जारी है। प्रत्येक परिषद क्षेत्र में 10 हजार पौधे रोपण करने के बाद वन विभाग को उनकी देखभाल करने के लिए मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलीराम रोंगहांग ने निर्देश दिया है।

साेमवार सुबह तुलिराम रंगहांग डिफू से पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले की मेघालय सीमा के चिंगथोंग परिषद क्षेत्र की ओर सहयोगियों के साथ बाइक से रवाना हुए। जहां समय-समय पर मेघालय के लोग आकर उस सीमांत क्षेत्र को अपना होने का दावा करते हैं। डिफू से लक्ष्य स्थान की दूरी 210 किलोमीटर है। वहां रात में रुककर दल की सदस्यता कार्यक्रम में भी वे भाग लेंगे।

मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलिराम रंगहांग की बाइक यात्रा ने जिले के सभी वर्गों के लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है। अब जनता यदि प्रकृति की रक्षा का आवाहन करती है, तो हरे-भरे कार्बी आंगलोंग हमेशा उसी रूप में बना रहेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।————————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top