
सुलतानपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में आरएसएस के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक मुख्य वक्ता अनिल ने विजयादशमी उत्सव के अवसर पर कहा कि असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है। धर्म और संस्कृति से पर पूर्ण उत्सव और त्योहार ने हमारी संस्कृति और परंपरा को बचाए रखा है। उन्होंने बताया कि रामलीला के आयोजन से सनातन परंपरा को जोड़ने का कार्य होता है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है।
नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को संघ शताब्दी वर्ष में श्री विजयदशमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रारंभ में कार्यक्रम की अध्यक्षता का कर रहे विभाग संघचालक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी एवं संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं शस्त्र पूजन किया गया।
अमृत वचन एवं एकल गीत के पश्चात इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा पथसंचलन निकाला गया और रास्ते में बस्ती के लोगों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई। कार्यक्रम में विभाग संघचालक डॉ.अरुण कुमार सिंह सह नगर संघचालक सरदार संदीप पाल सिंह, डॉ. रमाशंकर मिश्रा, जिला प्रचारक आशीष, डॉक्टर पनेश, वरिष्ठ प्रचारक कुंवर, अजय, अनूप, आदर्श, राकेश मणि, अनिल नीरज, सूर्यमणि, दिलीप के साथ सैकड़ों स्वयंसेवक एवं माताएं बहने उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
