Jammu & Kashmir

श्री आशुतोष गिरी जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया

जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । डोगरा नगर, मुठी में रविवार को श्री आशुतोष गिरी जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बाली भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरु महाराज को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जन्मोत्सव का शुभारंभ भजन-कीर्तन से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद प्रीति भोज का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर बाली भगत ने श्री आशुतोष गिरी जी महाराज को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि संत समाज के लिए मार्गदर्शक प्रकाशपुंज होते हैं। संतजन अपना जीवन लोककल्याण के लिए समर्पित कर समाज को सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। भाजपा नेता ने ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों को सामाजिक संबंधों को मजबूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा, ये कार्यक्रम हमें हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं की याद दिलाते हैं और नई पीढ़ी में विनम्रता, अनुशासन और भक्ति के संस्कार भरते हैं।

बाली भगत ने यह भी कहा कि संत और आध्यात्मिक गुरु हमेशा से समाज में साम्प्रदायिक सद्भाव और नैतिक मूल्यों के संवाहक रहे हैं। उनके आशीर्वाद से ही हमें समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करने की शक्ति मिलती है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top