
जोधपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह के चतुर्थ दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर घुमंतू, अर्ध घुमंतू एवं विमुक्त जातियों के बच्चों के मध्य विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
एयरफोर्स स्थित सेंट एडमंड अकेडमी में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी नरेंद्र सिंह कच्छवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जगत नारायण जोशी, मदन सिंह गहलोत, पार्षद जगदीश नायक, विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास, सहायक निदेशक मगराज कटारिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रमेशचंद्र पंवार एवं ओमपाल सिंह, अधिवक्ता मुकेश दवे तथा एम्स जोधपुर की डॉ. वरुणा व्यास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एम्स जोधपुर के चिकित्सक दल द्वारा घुमंतू वर्गों के बच्चों में जेनेटिक डिसऑर्डर एवं विटामिन की कमी से जुड़ी बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। यह परामर्श शिविर एम्स जोधपुर द्वारा घुमंतू जातियों के लिए बस्ती स्तर पर आयोजित किया गया पहला प्रयास है। यह अभिनव पहल इसलिए भी विशेष है क्योंकि सांसी जाति में रक्त-संबंधी विवाहों की परंपरा के चलते बच्चों में आनुवंशिक बीमारियों की संभावना अधिक रहती है। विभागीय अधिकारियों ने इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थितजनों को दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक कैलाश परिहार ने सभी अतिथियों एवं विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
