
उत्तरकाशी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल ने विकासखण्ड नौगांव के मुंगरसन्ति क्षेत्र पंहुचकर दो किमी दूर तियां से डांडा देवराणा पैदल ट्रेक रूट का निरीक्षण कर मंदिर का दर्शन किया । रविवार को मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय लोगों के साथ देवराणा मंदिर में मुलाकात कर देवराणा घाटी को धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से जोड़ने का आश्वासन दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देवराणा रूद्रेश्वर महादेव मंदिर देवदार के संघन वन में जहां आषाढ मास में 65गांव का मेला आयोजित होता और अब इस क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने की कवायद शुरू की जायेगी । जिसके लिये पैदल ट्रेक मार्ग का भी निर्माण गतिमान है।।
देवराणा घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जहां देवदार के संघन वन है और सैकड़ों सेब के बागवान हैं,मुख्य विकास अधिकारी ने इसी संबध में वहां पर उपस्थित लोगों के विचार और सुझाव मांगे । इस दौरान क्षेत्र वासियों ने रूद्रेश्वर महादेव के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल ने कहा कि पर्यटन के रूप में विकसित रवांई घाटी के सैकड़ों गांव लाभान्वित की दिशा जहां एक ओर अग्रसर होगें, वहीं इस क्षेत्र में बागवानी बड़े पैमाने पर मजबूत होगी । तत्पश्चात लुदरोगी में सेब के बगीचों का निरीक्षण किया । इसके अलावा तियां में विभिन्न समूहों की महिलाओं को मुख्यमंत्री पलायन के तरफ से चलाये जाने वाले स्वरोजगार को जोड़ने के लिए मशरूम यूनिट का भी शुभारंभ किया। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
