
सिरसा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के विधि विभाग द्वारा सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की पूर्व छात्रा सोना को हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (जज) में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुई है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि सोना की इस सफलता ने विश्वविद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। उन्होंने आगे कहा कि सफलता के पीछे मेहनत, समर्पण और अनुशासन का समन्वय सबसे महत्वपूर्ण होता है, और सोना ने इन गुणों का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी यह उपलब्धि विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो न्यायिक सेवा जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
प्रो. उमेद सिंह ने बताया कि सोना का न्यायिक क्षेत्र में चयन विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे भी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। सोना ने अपने अनुभव सांझा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया। उन्होंने ईमानदारी से अपनी जर्नी, किताबों के चयन, उत्तर लेखन अभ्यास, समय प्रबंधन तथा आत्मविश्वास बनाए रखने से जुड़ी रणनीतियाँ साझा कीं, जो न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक रहीं।
उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच के साथ अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी। उल्लेखनीय है कि सोना विश्वविद्यालय के 2017-22 बैच की प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। इस मौके पर डीन, फैकल्टी ऑफ लॉ प्रो. अशोक कुमार मक्कड़, प्रो. मुकेश गर्ग, डॉ. नरेशलता, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. विकास पूनिया, डॉ. रजनी, डॉ. राकेश, डॉ. वकील, डॉ. प्रोमिला सहित अनेक शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
