धुबड़ी (असम), 18 जून (Udaipur Kiran) । धुबड़ी में जिला प्रशासन का नया निर्देश सामने आया है, जिसमें धुबड़ी के आपार्टमेंट और व्यावसायिक संस्थानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कैमरे नहीं लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
दरअसल, बकरीद के दूसरे दिन धुबड़ी शहर के हनुमान मंदिर परिसर के पास गोमांस मिलने और सरकारी इमारतों पर देश विरोधी नारे लेखन को लेकर राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री स्वयं धुबड़ी का दौरा कर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर धार्मिक और देश विरोधी कृत्य में लिप्त लोगों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में असम पुलिस के महानिदेशक ने भी लगातार दो दिनों तक धुबड़ी में डेरा डालकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी की है।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि आपार्टमेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिए हैं। दस दिनों के भीतर सीसीटीवी लगाने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिये गये हैं। सुरक्षा के कारणों से यह कदम उठाया गया है। तय समय-सीमा के भीतर सीसीटीवी नहीं लगाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। —————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
