Uttrakhand

खाद्य गोदाम पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, हरिद्वार में बनेंगे नए गोदाम

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

हरिद्वार, 29 जून (Udaipur Kiran) । हरिद्वार सहित उत्तराखंड के सभी खाद्य गोदाम पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हरिद्वार में ज्वालापुर के अलावा रुड़की में भी खाद्य गोदाम बनाया जाएगा।

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर हुए इस निर्णय पर रीजनल फूड कंट्रोलर अरविंद पांडे का कहना है कि खाद्य गोदाम पर पारदर्शिता लाने के लिए हरिद्वार सहित पूरे राज्य के खाद्य गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। प्रत्येक राशन गोदाम पर 8-8 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। इसके साथ ही हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित गोदाम पर से लोड कम करके हरिद्वार व रुड़की में भी गोदाम स्थापित किए जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद राशन गोदामों से मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को मिलने वाला उनका हक, उनका राशन हर हाल में उनको उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए बीच में जो लोग भी गरीबों का हक मारने का प्रयास करते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद गोदामों पर होने वाले घोटाले पर अंकुश लगाया जा सकेगा। क्योंकि इन कैमरों का नियंत्रण सीधे देहरादून में बैठे आरएफसी सहित आला अधिकारियों तक रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top