Chhattisgarh

धमतरी : सुरक्षा के लिए शहर में चिन्हित स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट

धमतरी शहर का दृश्य।

धमतरी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी पुलिस ने अपराधों पर और अधिक अंकुश लगाने के लिए एक ठोस कदम उठाया है। एसपी धमतरी के निर्देश पर शहर के विभिन्न वार्डों और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर क्राइम हॉटस्पॉट सूची तैयार की गई है। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया है।

उल्‍लेखनीय है कि, वर्ष 2025 के शुरुआती आठ महीनों में जिले के अपराधों में वर्ष 2023 और 2024 की तुलना में 10 से 25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसका श्रेय पुलिस द्वारा त्वरित केस खुलासों, नियमित चेकिंग, निगरानी फाइलों की समीक्षा, जिलाबदर और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को जाता है। बावजूद इसके पुलिस ने माना है कि अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश के लिए आधुनिक पुलिसिंग व्यवस्था की जरूरत है।

पुलिस के अनुसार, हाल के वर्षों में युवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति के चलते चाकूबाजी, लूट, हत्या और मारपीट जैसे गंभीर अपराध सामने आए हैं। अपराधी तत्व आमतौर पर अंधेरे और सुनसान स्थानों को निशाना बनाते हैं, जहाँ प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी न होने से उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे स्थलों पर पुलिस की कार्यवाही में विलंब और कठिनाई आती है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है।

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 21 वार्डों में ऐसे कई स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और नागरिकों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन सभी स्थानों को हॉटस्पॉट मानते हुए पुलिस ने नगर निगम आयुक्त को औपचारिक पत्र भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार, यहाँ पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। मालूम हो कि शहरवासियों और विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधि मंडलों ने भी समय-समय पर एसपी कार्यालय में बैठक कर ऐसी व्यवस्थाओं की मांग की थी। अब इस प्रस्ताव के लागू होने से धमतरी की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद है।

धमतरी पुलिस का मानना है कि इस व्यवस्था से अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। वारदात के समय उनकी पहचान आसान होगी और त्वरित कार्यवाही संभव हो पाएगी। साथ ही, नागरिकों के भीतर सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top