Jharkhand

तालाब से कार सहित निकला सीसीएलकर्मी का शव

पुलिस द्वारा निकाली गई कार

रामगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ आरा कांटा हीरक मार्ग में एक तालाब से कार सहित सीसीएलकर्मी का शव पुलिस ने बरामद किया है। गुरुवार को जब पुलिस ने सीसीएलकर्मी का शव बरामद किया, तो पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया। सीसीएलकर्मी की पहचान मंसू साहू (55) के रूप में उसकी पहचान हुई है। वह पिछले पांच दिनों से लापता था। कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंसू साहू कुजू कोलियरी में बिजली मिस्त्री के पद पर कार्यरत था। वह 16 अगस्त की रात अपनी वेगनआर( जेएच24ए-9030) कार से घर वापस लौट रहा था। रात 11:00 बजे के बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला।

परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। फिर पुलिस भी इस तफ्तीश में जुट गई। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि तालाब में एक कार डूबी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को निकाला। जब कार निकली तो उसमें से सीसीएल कर्मी की लाश भी मिली। पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top