Jharkhand

प्रतियोगिता के जरिए सीसीएल कर्मियों को किया स्वच्छता को लेकर जागरूक

प्रतियोगिता में शामिल सीसीएल कर्मी

रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड के बरका-सयाल क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता, ई-कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटलीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सक्रियता और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मकता और रचनात्मक सोच के माध्यम से स्वच्छता के सामाजिक, पर्यावरणीय और प्रशासनिक पहलुओं को प्रस्तुत किया।

पोस्टरों में स्वच्छ परिसर, स्वस्थ जीवन, ई-वेस्ट से ई-प्रगति और डिजिटल भारत-स्वच्छ भारत जैसे प्रेरणादायक संदेशों को बड़े प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया।

इस आयोजन के माध्यम से कर्मचारियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि यह भी प्रदर्शित किया कि स्वच्छता और जिम्मेदार व्यवहार संगठन की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सामूहिक जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देती हैं और स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को सशक्त बनाती हैं।

सीसीएल प्रबंधन की ओर से आयोजित यह पहल स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटलीकरण को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top