मुंबई, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
मुंबई को गड्ढामुक्त बनाने के उद्देश्य से सड़कों के सीमेंट कांक्रिटीकरण का काम
चल रहा है। इस परियोजना का काम मानसून समाप्त होने के बाद 1 अक्टूबर से फिर शुरू
किया जाएगा। पहले और दूसरे चरण में अभी तक 49.07 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
मुंबई मनपा से मिली जानकारी
के अनुसार ‘गड्ढा मुक्त मुंबई’ अभियान के तहत सड़क सीमेंट
कंक्रीटिंग परियोजना के चरण 1 और चरण 2 के
अंतर्गत 31 मई 2025 तक कुल 342.74 किलोमीटर कंक्रीटिंग का
कार्य पूरा किया गया है। लगभग 771 सड़कों पर कुल 186 किलोमीटर का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। जबकिजंक्शन से जंक्शन या आधी चौड़ाई वाली574 सड़कों पर कुल 156.74 किलोमीटर कंक्रीटिंग का
कार्य पूरा हो चुका है। ये सभी सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं। सीसी रोड का
काम मानसून के दौरान रोक दिया गया था। अब 1 अक्टूबर से फिर शेष बची सड़कों के कांक्रिटीकरण
का काम शुरू किया जाएगा। काम की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए घर बैठे काम जानकारी
हासिल करने की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई है। इस वर्ष मानसून समाप्त होने के बाद
किन सड़कों का कांक्रीटीकरण किया जाएगा और काम को पूरा होने में कितना समय लगेगा, इसका अनुमानित कार्यक्रम उपलब्ध होगा। सीसी रोड
कार्यों की पूरी जानकारीhttps://roads.mcgm.gov.in/publicdashboard/ पर उपलब्ध रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
