Sports

लखीमपुर में सीबीएसई वाॅलीबाल क्लस्टर-4 टूर्नामेंट का आगाज

प्रतिभागी खिलाड़ियों का दल

लखीमपुर खीरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रीन फील्ड एकेडमी, बालूडीह में सीबीएसई वाॅलीबाल क्लस्टर-IV (गर्ल्स) टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ 21 अगस्त को हुआ। यह तीन दिवसीय खेल महोत्सव 23 अगस्त तक चलेगा।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। खिलाड़ियों द्वारा किया गया अनुशासित मार्च पास्ट सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। पहले ही दिन से रोमांचक मुकाबलों में प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर डॉ. मधुसूदन दीक्षित, ग्रीन फील्ड एकेडमी के चेयरमैन डॉ. आर.एन. मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया।

आयोजन समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर देगी, बल्कि छात्राओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करेगी। प्रतियोगिता का समापन 23 अगस्त को विजेता टीमों को पुरस्कृत कर और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top