BUSINESS

सीबीआईसी ने जीएसटी दरों पर अटकलें न लगाने की दी सलाह

सीबीआईसी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

कहा- समय से पहले जीएसटी की अटकलें अफवाहों को दे सकती हैं बढ़ावा

नई दिल्‍ली, 26 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने हितधारकों से आगामी परिषद की बैठक से पहले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों पर अटकलों से बचने का आग्रह किया है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने ‘एक्स’ पोस्ट पर एक चेतावनी जारी कर जनता और मीडिया से जीएसटी की दरों में संभावित बदलावों पर अटकलें लगाने से बचने का आग्रह किया है। सीबीआईसी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि जीएसटी दरों पर सभी निर्णय जीएसटी परिषद द्वारा सामूहिक रूप से लिए जाते हैं।

सीबीआईसी ने लिखा है कि कृपया अनुरोध है कि जीएसटी दरों पर अटकलों से बचें। इस संबंध में निर्णय जीएसटी परिषद द्वारा सामूहिक रूप से लिए जाते हैं, जिसमें केंद्र और राज्य शामिल होते हैं। ऐसे में समय से पहले अटकलें लगाने से निराधार अफवाहें फैलती हैं और बाजार में अस्थिरता पैदा हो सकती है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने उद्योग और जनता को सलाह दी है कि वे 3 और 4 सितंबर, 2025 को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक के बाद आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करें।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक 3-4 सितंबर को राजधाानी नई दिल्ली में होगी। इस बैठक में जीएसटी से जुड़े सुधारों पर चर्चा होगी, जिसमें दो स्लैब वाले जीएसटी ढांचे पर विचार अहम रहेगा। बैठक में तीन मंत्रियों के समूह (जीओएम) की रिपोर्ट्स पर चर्चा होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top