CRIME

रिश्वत लेते हुए पकड़े गए रेलवे के एडीईएन को सीबीआई टीम ले गई गाजियाबाद

₹34,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए रेलवे के एडीईएन को सीबीआई की टीम ले गई गाजियाबाद

मुरादाबाद, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद से आई केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में चंदौसी सदर तहसील स्थित रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग कार्यालय में तैनात मुरादाबाद रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता (एडीईएन) संजीव सक्सेना को शनिवार को अपने साथ गाजियाबाद ले गई। सीबीआई की छह सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की देर रात्रि एडीईएन संजीव सक्सेना को 34 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया था। छह सदस्यीय टीम ने इस दौरान मौके से एडीईएन व उसके अधीनस्थ ट्रैकमैन को भी रुपयों संग पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान सहायक मंडल अभियंता संजीव सक्सेना अपने अधीनस्थ ट्रैकमैन के साथ कार्यालय में थे।

रेलवे के कार्य करने वाले एक ठेकेदार ने एडीईएन संजीव सक्सेना के खिलाफ काम के भुगतान के लिए कमीशन मांगने की शिकायत केन्द्रीय जांच ब्यूरो में की थी। सीबीआई ने 4 जुलाई को शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट में कहा गया कि शिकायतकर्ता एक निजी ठेकेदार है। उसकी फर्म को 19 जनवरी, 24 को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलवे ट्रैक फिटिंग का ठेका मिला था। आरोप है कि इंजीनियर ने ₹17,57,605 रुपये के लम्बित भुगतान के लिए 2 प्रतिशत कमीशन यानी ₹34,000 बतौर रिश्वत मांगी। बिना कमीशन के भुगतान न करने पर ठेकेदार ने गाजियाबाद में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई।

शुक्रवार देर रात सीबीआई ने जाल बिछाकर मौके से दोनों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैकमैन को भी गिरफ्तार किया गया। सीबीआई रात भर रेलवे के इंजीनियर व उनके आवास पर डेरा डाले रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने रिश्वत की रकम व भुगतान के लिए रकम से जरुरी सबूत के तौर पर आडियो भी बरामद किया है। दोनों को आज शाम सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top