West Bengal

संदेशखाली में 2019 की हिंसा में मारे गए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंची सीबीआई टीम

पीड़िता के घर पहुंची सीबीआई की टीम

कोलकाता, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । संदेशखाली हिंसा मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम बुधवार को उत्तर 24 परगना ज़िले के संदेशखाली क्षेत्र में पहुंची। टीम ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन कार्यकर्ताओं– प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल के परिजनों से मुलाकात की और घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाई।

सीबीआई ने हाल ही में इस मामले में जांच की जिम्मेदारी संभाली है। केंद्रीय एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शेख शाहजहां को इस हिंसा का मुख्य आरोपित मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज की है। परिजनों और स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने हत्या से जुड़े घटनाक्रमों की जानकारी ली और क्षेत्रीय परिस्थितियों का भी जायजा लिया।

इससे पहले, सीबीआई टीम मिनाखां स्थित एसडीपीओ कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने मामले से संबंधित दस्तावेज़ी जानकारी एकत्र की। उसके बाद वे प्रदीप मंडल के निवास पर पहुंचे और फिर अन्य दो भाजपा कार्यकर्ताओं के घर भी गए।

उल्लेखनीय है कि यह मामला पहले राज्य सीआईडी के पास था, लेकिन पीड़ित परिवारों की मांग पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 30 जून को इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी। अदालत ने निर्देश दिया कि इस मामले की जांच एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जाए और इसकी निगरानी एक सीबीआई संयुक्त निदेशक करें। अदालत ने यह भी कहा कि इस जांच को ‘अत्यंत गंभीरता’ से लिया जाए।

बताया गया है कि वर्ष 2019 के चुनावों के बाद संदेशखाली के एक गांव पर शेख शाहजहां के नेतृत्व में भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसमें तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई थी। इस हिंसक घटना ने उस समय पूरे राज्य में राजनीतिक तनाव को और गहरा कर दिया था। अब, सीबीआई की सक्रियता से पीड़ित परिवारों को न्याय की उम्मीद एक बार फिर जागी है।

————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top