HEADLINES

सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड पर देशभर में मारे छापे, 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर कार्रवाई

सीबीआई (लोगो)

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को ‘ऑपरेशन चक्र-V’ के तहत देशभर में करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी डिजिटल अरेस्ट से जुड़े ट्रांसनेशनल साइबर फ्रॉड मामले में की गई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

सीबीआई के अनुसार, यह कार्रवाई ऐसे संगठित साइबर नेटवर्क के खिलाफ की गई जो “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। एजेंसी ने यह एफआईआर गृह मंत्रालय के आई4सी के एनसीआरपी पोर्टल पर नौ अलग-अलग पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर दर्ज की थी।

जांच में सामने आया कि आरोपित विदेशी ठिकानों जिसमें विशेष रूप से कंबोडिया से ऑपरेट कर रहे थे और भारत में मौजूद “म्यूल अकाउंट” धारकों की मदद से अपराध की रकम का लेयरिंग और ट्रांसफर कर रहे थे। सीबीआई ने करीब 15 हजार से अधिक आईपी एड्रेस का विश्लेषण कर पाया कि ठगी की रकम का एक हिस्सा भारत में निकाला गया, जबकि शेष रकम विदेश भेजी गई और वहां से एटीएम के जरिए निकाली गई।

छापेमारी के दौरान सीबीआई ने डिजिटल डिवाइस, केवाईसी दस्तावेज, सिम कार्ड और व्हाट्सएप चैट जैसे अहम सबूत बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों की जांच कर एजेंसी घरेलू नेटवर्क और विदेशी साजिशकर्ताओं के बीच की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top