HEADLINES

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई ने अदालत में पेश किया पूरक चालान

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

-टामन सिंह सोनवानी को बताया गया घोटाले का मास्टर माइंडरायपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले से जुड़े मामले में पहला पूरक चालान पेश किया है। करीब दो हजार पन्नों का यह चालान आज सीबीआई न्यायाधीश मनोज ठाकुर की विशेष अदालत में दाखिल किया गया।

इस पूरक चालान में आरती वासनिक, जनक राम ध्रुव, निशा कोसले और दीपा आडील को आरोपित बनाया गया है। दस्तावेज में आरोपितों की भूमिका का जिक्र है। इस मामले में आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को घोटाले का मास्टर माइंड बताया गया है।

अदालत में पेश प्रथम पूरक चालान में सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि सोनवानी ने अपने पैड का दुरूपयोग करते हुए परीक्षा प्रक्रिया में धांधली के अलावा अपने परिवार के सदस्यों और प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। पूरक चालान करीब 2000 पन्नों का है। इसमें कई अहम खुलासे किए गए हैं और कई जानकारियां अदालत को दी गई हैं। चालान में सभी आरोपितों की भूमिका का विस्तार से उल्लेख करते हुए सीबीआई ने सबूतों और गवाहों के आधार पर अदालत को जानकारी दी है।

यह मामला 2020 से 2022 के बीच हुई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़ा है। आरोप है कि आयोग की परीक्षाओं और इंटरव्यू में पारदर्शिता को दरकिनार कर राजनीतिक और प्रशासनिक रसूख वाले परिवारों के उम्मीदवारों को उच्च पदों पर चयनित किया गया। इस दौरान योग्य अभ्यर्थियों की अनदेखी कर डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य राजपत्रित पदों पर अपने नजदीकी लोगों को पद दिलवाया गया । प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपी। जांच एजेंसी ने छापेमारी में कई दस्तावेज और आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए हैं। इस घोटाले में अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

________________

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top