
फर्रुखाबाद, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के ग्रामीण बैंक संकिशा शाखा के शाखा प्रबंधक और एक निजी व्यक्ति को 30 हजार रुपये रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
सीबीआई की ओर से बताया गया कि शिकायत कर्ता की तहरीर पर मंगलवार को इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी शाखा प्रबंधक ने शिकायतकर्ता की केसीसी ऋण सीमा 2,40,000 रुपये से बढ़ाकर 6,00,000 रुपये करने के लिए आरोपी निजी व्यक्ति के माध्यम से शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की मांग की थी।
मामले का संज्ञान लेकर सीबीआई ने बुधवार को को जाल बिछाया और दोनों आरोपितों एक-दूसरे के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचकर शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये का अनुचित लाभ मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और गुरुवार को को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
————
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
