HEADLINES

सीबीआई ने तेलंगाना में एनएचएआई अधिकारी समेत दो लोगों को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

सीबीआई (लोगो)

हैदराबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को तेलंगाना के वारंगल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक जी.दुर्गाप्रसाद और एक अन्य व्यक्ति को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सीबीआई के मुताबिक यह कार्रवाई तब की गई दोनों आरोपित एक रेस्टोरेंट संचालक से अवैध रकम ले रहे थे। दूसरे व्यक्ति का नाम वेणु यादव है। शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया था कि हैदराबाद-वारंगल राजमार्ग पर बीबीनगर के पास गुडूर टोल प्लाजा के पास उसके रेस्टोरेंट के संचालन में कोई बाधा न डालने के बदले आरोपितों ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह मांग पहले वेणु यादव के माध्यम से की गई, जो कथित तौर पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक के लिए काम कर रहा था। बातचीत के बाद परियोजना निदेशक 60 हजार रुपये पर सहमत हो गए और उन्होंने आश्वासन दिया कि अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिकायतकर्ता को कोई परेशानी नहीं होगी।

सीबीआई ने शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाया और 19 अगस्त को दोनों आरोपितों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद सीबीआई ने इन आरोपियों के हैदराबाद, वारंगल और सदाशिवपेट में तीन अड्डों पर छापे मारे, जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। सीबीआई फिलहाल इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top