HEADLINES

सीबीआई ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एसबीआई फील्ड अफसर को घूस लेते किया गिरफ्तार

सीबीआई (लोगो)

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक फील्ड अफसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान एसबीआई के फील्ड अफसर विशाल भारती के रूप में हुई है, जो सीधी के गायत्री कॉम्प्लेक्स शाखा में तैनात है।

सीबीआई के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता की पत्नी द्वारा लिए गए पांच लाख के मुद्रा लोन पर 10 प्रतिशत यानी पचास हजार की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद मामला बीस हजार पर तय हुआ। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को दस हजार की पहली किश्त लेते समय गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी ली गई, जिसमें संदिग्ध दस्तावेज और सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी को आज जबलपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया।

सीबीआई ने इस संबंध में 11 अक्तूबर को मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने कहा कि जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top