Uttrakhand

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सीबीसी नैनीताल ने की कार्यक्रम की शुरुआत

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।

देहरादून, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल हल्द्वानी में 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने चेतना रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

चेतना रथ के माध्यम से एकता रैली, सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर पार्षद वार्ड नंबर 1 सचिन तिवारी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जगदीश, चंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य आदित्य रस्तोगी, विनीता किरौला, कविता शाह आदि मौजूद रहे।

पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत ही जस गोविंद पब्लिक स्कूल और महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाषण, चित्रकला, स्लोगन, और प्रश्नोत्तरी शामिल थी। भाषण प्रतियोगिता में तपस्या ढीगरा ने प्रथम, अनिका ने द्वितीय और प्रज्ञा पांडे ने तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगितामें तनुजा मेहता ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय और सुहानी कार्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top