Uttrakhand

सीबीसी नैनीताल ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रोपे 730 पौधे

नैनीताल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जनसंपर्क ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रविवार को जनपद के नौकुचियाताल स्थित सिलौटी पंत गांव के बाहरी क्षेत्र में घंटा देवी मंदिर परिसर के आसपास व्यापक पौधरोपण किया।

इस अभियान के अंतर्गत एक ही दिन में सीबीसी नैनीताल से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने लगभग 730 पौधे रोपे, जिनमें बांज, मणिपुरी बांज, हरड़, आंवला, मोरपंख, देवदार और तेजपत्ता जैसे पौधे शामिल रहे। अभियान में नौकुचियाताल, सातताल और नैनीताल के व्यवसायियों व समाजसेवियों ने भी भाग लेकर स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यावरण प्रेमी गौरी राणा ने बताया कि जंगल में लगी आग से प्रभावित इस क्षेत्र को पौधरोपण के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि मंदिर परिसर होने के कारण यहां पौधों के संरक्षित रहने की अधिक संभावना है।

सीबीसी नैनीताल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद से सीबीसी लगातार पौधरोपण कर रहा है, किंतु इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाना एक बड़ी उपलब्धि है। अभियान के नोडल अधिकारी गोपेश बिष्ट, आनंद सिंह, दीवान गंगोला और भूपेंद्र जड़ौत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top