CRIME

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में चार लाख का गांजा पकड़ाया

गांजा तस्करी का आरोपित रेलवे पुलिस अधिकारियों की गिरफ्त में

रायपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे सुरक्षा बल रायपुर और आबकारी विभाग रायपुर ने बीती देर रात संयुक्त कार्रवाई में रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सैलून साइडिंग के पास एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 16 किलो 400 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये है, बरामद किया गया है ।

रायपुर रेलवे पुलिस ने आज मंगलवार काे जानकारी दी है कि आरोपित का नाम मिथुन दिग्गल (26 वर्ष), निवासी ग्राम परमपंगा, टीटामाहा, जिला कंधमॉल, बटागुड़ा, ओडिशा बताया गया है । पूछताछ में उसने रेलवे पुलिस को बताया है कि उसने दो बैग में 8 बंडल गांजा बस के जरिए ओडिशा से रायपुर लाया था और ट्रेन के जनरल कोच के टिकट के साथ प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना थी। आबकारी विभाग ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी ) के तहत मामला दर्ज किया है। गांजे को जब्त कर लिया गया है। आरोपित को आज (मंगलवार) विशेष एनडीपीएस न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ए.जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वी.सी. बंजारे, आरक्षक घम्मन मीणा समेत अन्य साथ ही आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, उप निरीक्षक नीलम सवर्णकार और प्रीति कुशवाह की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top