Chhattisgarh

धमतरी शहर-अंचल में सड़क में बैठे हुए मवेशी, लोग हो रहे परेशान

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 म्यूनिसिपल स्कूल के पास ऐसा नजारा सालभर रहता है।
तहसील कार्यालय के सामने सड़क में बैठे हुए मवेशी।

धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।शहर-अंचल में सड़क में बैठे हुए मवेशियों के कारण दुर्घटना आम बात हाे गई है। लोगों की आवाजाही भी बाधित होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग में मवेशियों के जमघट से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लगातार मवेशी धरपकड़ अभियान नहीं चलने के कारण फिर से पहले जैसा माहौल हो गया है। सड़क में बैठे मवेशियों के कारण लोग परेशान हैं।

नेशनल हाइवे 30 सहित गली मोहल्ले, शाला परिसर सहित सब्जी मार्केट व अन्य स्थान मवेशियों का स्थाई ठौर बन गया है। इससे हर पल खतरा बना रहता है। बेधड़क घूमते मवेशियों के कारण शहर के सब्जी व्यवसायी खासे परेशान हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग में पशुओं का जमावड़ा होना तो आम बात हो गई है। शहर के प्रमुख सब्जी मार्केट इतवारी बाजार, गोलबाजार, रामबाग, सिहावा चौक सहित अन्य स्थानों पर लगने वाले सब्जी बाजार में मवेशी दिनभर बेधड़क घूमते रहते हैं। इससे हर पल खतरा बना रहता है। सुरेश सोनकर, जय सोनकर, जानकी बाई ने कहा कि इतवारी बाजार में गंदगी का आलम है। यहां की सफाई कर मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगनी चाहिए। कुछ मवेशी मालिक जानबूझकर बाजार के पास अपने जानवर छोड़कर चले जाते हैं। बीच में कुछ दिनों के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया था, अब फिर से स्थिति पहले जैसे हो गई है। इस संबंध में निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि धमतरी शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान जारी है।

जहां से आदेश जारी वहीं बैठा रहता है मवेशियों का झुंड:

मवेशियों की जमघट को हटाने जिस विभाग से आदेश जारी हुआ है उसी कार्यालय के सामने हर दिन मवेशियों का जमघट लगा रहता है। प्रशासन आदेश तो जारी कर देता है पर वास्तविक धरातल में इसका पालन करने गंभीरता नहीं दिखाई जाती। मालूम हो कि दो महीने पहले हुई नारको को-आर्डिनेशन की बैठक में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को पशु पालकों द्वारा अपने मवेशियों को खुली जगह छोड़ने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी धमतरी पीयूष तिवारी ने जारी आदेश में कहा कि मवेशियों/ पशुओं को सड़कों पर स्वतंत्र रूप से छोड़े जाने के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि जनहानि, पशुहानि एवं माल हानि जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।’जनहित, जनसुरक्षा एवं लोक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धमतरी अनुविभाग के अंतर्गत सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों पर मवेशियों /पशुओं की बढ़ती समस्या पर प्रभावी रोक लगाने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पीयूष तिवारी द्वारा आवश्यक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इसी तरह कुरुद, नगरी और मगरलोड के अनुविभागीय दंडाधिकारियों ने भी इसी तरह आदेश जारी किए है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top