
चराईदेव (असम), 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी में तेज रफ्तार थार वाहन मवेशी से जा टकराई, जिसकी वजह से थार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती देर रात सोनारी इलाके में तेज रफ्तार थार वाहन सड़क पर बैठे मवेशी से जा टकराई। जिसकी वजह से थार में सवार दिव्यज्योति फूकन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए असम मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल भेज दिया । दुर्घटना टियक से रजाबाड़ी को जोड़ने वाली सड़क पर हुई। पुलिस मृत युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है ।
पशुपालकों द्वारा मवेशी को आवारा सड़क पर छोड़े जाने से यह घटना हुई है। जिसके बाद मृतक के परिजन पशु के मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
