Chhattisgarh

सड़क से लेकर मंडी तक मवेशियों की धमक, धान चट कर रहे मवेशी

कृषि उपज मंडी श्यामतराई में धान खाते हुए मवेशी।
सड़क के बीचो-बीच बैठे हुए मवेशी।

धमतरी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सुस्त गति से चल रहे मवेशी धरपकड़ अभियान के कारण मवेशियों की धमक सभी ओर हो गई है। सड़क, गली, मोहल्लों से लेकर अब मवेशियों की धमक कृषि उपज मंडी श्यामतराई तक हो गई है। मवेशी यहां धान खा रहे थे। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है। मंडी प्रशासन द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जागरूक नागरिकों ने मवेशियों की धरपकड़ करने की मांग की है।

बेसहारा मवेशियों के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नगर की सड़कों गलियों में घूमते बैल, सांड, गाय एवं अन्य पशुओं के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सड़क में बेसहारा मवेशी बैठे रहते हैं। सड़क में बैठे मवेशियों के कारण सुबह, दोपहर, शाम व्यस्त समय में स्कूल जाने वाले बच्चे, स्कूल छोड़ने वाले बुजुर्गों, महिलाओं, और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर देखा गया है कि आवागमन के प्रमुख रास्ते चौक-चौराहों बाजार क्षेत्रों पर ये मवेशी झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

मंडी में बालोद से भी धान बिकने आता है: कृषि उपज मंडी श्यामतराई में धमतरी जिले के गांवों के अलावा समीपस्थ बालोद जिला से भी धान की आवक होती है। इन दिनों मंडी में धान की आवक लगातार बनी हुई है। यहां पर किसान इन दिनों किसानी खर्च निकालने के लिए धान बेचने पहुंच रहे हैं। इन दिनों खरीफ फसल की तैयारी जोर-जोर से चल रही है। धान की रोपाई, मताई, मेड़ बधाई सहित अन्य कार्यों के लिए किसानों को रुपये की आवश्यकता होती है, ऐसे में किसान सीधे धान को मंडी बेचने पहुंच रहे हैं।

गणेश चौक कोसरिया बर्तन के संचालक तुमलेश देवांगन ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण ही सड़क से लेकर मंडी तक मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोगों की आवाजाही सुगम तरीके से हो सके।

गुरूदेव फोटो स्टूूूूडियो के संचालक टोकेश देवांगन ने कहा कि सड़क के अलावा गली मोहल्ले में मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग वाहन समेत मवेशियों से टकरा घायल हो जाते हैं। दानीटोला चौक के पास मवेशियों का झुंड बैठा रहता है। व्यवसायी कामता साहू ने कहा कि मवेशियों की धर पकड़ लगातार की जानी चाहिए छुटपुट मवेशियों को पकड़ने के बाद नगर निगम का धर पकड़ अभियान बंद हो जाता है जिसके कारण परेशानी बढ़ती है। दुर्घटनाएं भी इस कारण हो रही है। मवेशियों की लगातार धरपकड़ की जानी चाहिए। जागरूक किसान मोहित देवांगन ने कहा कि मंडी में किसानों का धान रखा रहता है। ऐसे में धान की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी मंडी प्रशासन की होती है। यदि यहां पर मवेशी जाकर धान खा रहे हैं तो मंडी प्रशासन को इस दिशा में जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए। सही तरीके से देखरेख नहीं होने के कारण है यह स्थिति बन रही है।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गाेयल ने कहा कि शहर में मवेशियों की धरपकड़ की कार्रवाई लगातार चल रही हे। कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में यह कार्रवाई हो रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top