नाहन, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के धारटारन निवासी रमेश कुमार ने अपनी बेटी और बेटे के साथ हुए जातिसूचक गाली-गलोच और सामूहिक हमले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर से शिकायत की है। शिकायत में रमेश कुमार ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य पर हमला करने वाले मुख्य व्यक्ति दीपक ठाकुर थे।
रमेश कुमार ने कहा कि उनकी बेटी के साथ दीपक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब विरोध किया गया तो दीपक ठाकुर ने 10-15 अन्य युवकों के साथ मिलकर उनके बेटे अभिषेक पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में अभिषेक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और परिवार को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि हमला लोहे के राड से किया गया और क्षेत्र में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
रमेश कुमार ने पुलिस से आग्रह किया कि दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ उनके परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार का कहना है कि अभी तक अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल है। परिवार ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और समाज में नश्लीय भेदभाव व हिंसा के खिलाफ सजगता की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
