
फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को एटीएम से कैश चोरी करने वाले अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से नकदी बरामद की है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त सूरज प्रकाश पुत्र शौकीलाल निवासी चौरंगाहार थाना बाह जिला आगरा को पंजाब नेशनल बैंक एटीएम बूथ मैनपुरी चौराहा शिकोहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक एटीएम कार्ड, एक काले रंग की प्लास्टिक प्लेट, 11000/- रूपये कैश बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह अपने दोस्त अखिलेश सैलई की पुलिया थाना रामगढ़ के किराये के मकान में रहता है। वह दोस्त के कहने कर हर बार की तरह इस बार भी मैनपुरी चौराहे शिकोहाबाद पर आ गया। जहाँ पर हम दोनों ने एक काले रंग की प्लास्टिक की प्लेट एटीएम पंजाब नेशनल बैंक मैनपुरी चौराहा शिकोहाबाद में लगा दी। जिससे कोई भी अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालेगा तो उसके पैसे बाहर नही आयेंगे। हमने कुछ देर इंतजार किया तभी एक आदमी आया और अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकाले और उसके पैसे नही निकले जैसे ही वो आदमी बाहर निकला तो वह अन्दर चला गया और उसने हर बार की तरह रुके हुए पैसे चुराकर अपने हाथ में लिये ही थे तभी जिस आदमी ने ये पैसे निकाले थे उसने पकड़ लिया। यह देख उसका साथी अखिलेश भाग गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
