मुंबई, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में 17 ड्रग तस्करों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से खडक़पाड़ा पुलिस स्टेसन की टीम ने 13 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि चार अभी भी फरार हैं। इस मामले की गहन छानबीन खडक़पाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे ने आज पत्रकारों को बताया कि खडक़पाड़ा पुलिस ने इसी महीने मादक पदार्थ का सेवन कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया था। उस युवक से पूछताछ में पता चला है कि उसे मादक पदार्थ कहां से मिला। इसके बाद पुलिस उपायुक्त अतुल ज़ेंडे , एसीपी कल्याण घाटे, खडक़पाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमर वाघमोड़े और डीसीपी स्क्वाड पुलिस अधिकारी अनिल गायकवाड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मामले की छानबीन शुरु की गई।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मादक पदार्थ की तस्करी के तार कल्याण, मुंबई, ठाणे, नासिक, पुणे से सीधे विशाखापट्टनम के जंगलों तक जुड़े पाए गए। इस मामले की छानबीन में अब तक पुलिस ने 115 किलो मादक पदार्थ, पिस्तौल, कारतूस, अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी और आरोपितों द्वारा बातचीत के लिए इस्तेमाल किया गया वॉकी-टॉकी जब्त किया है। जांच के दौरान जब पता चला कि इस अपराध का तार विशाखापट्टनम के जंगल तक पहुंच गया है, तो पुलिस टीम ने विशाखापट्टनम के जंगलों में से ड्रग का धंधा चला रहे गिरोह के सरगना गुफरान हन्नान शेख सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें के टिटवाला बनेली इलाके में रहने वाले आरोपी भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है।
खडक़पाड़ा पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस ने विशाखापत्तनम से कल्याण तक फैले एक बड़े ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस जांच मुहिम में पुलिस ने 70 लाख रुपये मूल्य का गांजा, वाहन, पिस्तौल, वॉकी-टॉकी और अन्य कीमती सामान जब्त किया है। इस गिरोह के खिलाफ महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पुणे और तेलंगाना में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गुफरान शेख समेत गिरोह के 17 सदस्यों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की है। वहीं, गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ तेलंगाना के मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक के विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इस मामले की छानबीन की जा रही है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की भी संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
