
शिमला, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । संजौली निवासी एक व्यक्ति के प्लॉट में बनाई गई हट में तोड़फोड़ कर आग के हवाले किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता विनोद शर्मा निवासी संजौली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका एक प्लॉट बालूगंज थाना अंतर्गत पटिउड आनंदपुर में स्थित है। विनोद शर्मा ने इस प्लॉट पर एक छोटी हट बनाई हुई थी, जिसमें उन्होंने अपना कुछ सामान भी रखा था।
शिकायत के अनुसार किसी व्यक्ति ने उनकी इस झोपड़ी की छत को पहले तो तोड़ दिया और उसके बाद 18 नवंबर को झोपड़ी में आग लगा दी। आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। घटना का पता चलने पर विनोद शर्मा ने तुरंत इस संबंध में एक शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना बालूगंज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धारा 324(4), 326(f) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। झोपड़ी की तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर पुलिस ने मौके का निरीक्षण भी किया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना किसने और क्यों की। आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और संभावित सबूत जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि घटना जानबूझकर की गई शरारत लगती है, लेकिन वास्तविकता और आरोपी का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा