
जींद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना सफीदों पुलिस ने युवती के फोटो का दुरूपयोग कर उसके रिश्ते में अडंगा डालने पर एक युवक के खिलाफ स्त्री सम्मान को ठेस पहुंचाने, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार को सदर थाना सफीदों इलाके के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फारूख नगर गुरूग्राम निवासी अमित से उसकी बेटी की मुलाकात एक विवाह समारोह में हुई थी।
अमित ने उसकी बेटी के साथ कुछ फोटो ले ली। जिसके बाद आरोपित ने उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जहां पर भी वे अपनी बेटी के रिश्ता की बात करते हैं, आरोपित उसकी बेटी के फोटो लड़के पक्ष को भेज देता है। जिसके चलते उसकी बेटी का रिश्ता टूट जाता है। आरोपित शादी के लिए दबाव डाल रहा है। रिश्ता न करने पर उसकी बेटी का कहीं और रिश्ता न होने देने तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
