
उज्जैन, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । आरपीएफ ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी के सामने स्टंट करने और उसकी रील बनाकर सोश्यल मीडिया पर डालनेवाले उत्तरप्रदेश के जोनपुर के दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही जिस रील को उन्होने डाला था,उसमें संशोधन करवाकर संदेश दिलवाया कि इसप्रकार का स्टंट में जान जा सकती है। रेलवे पुलिस मुकदमा भी दर्ज करेगी। यह जानकारी देते हुए आरपीएफ के थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि घटना शनिवार की है। प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे जवानों को दोनों युवकों की हलचल संदिग्ध लगी तो उन्हे पकड़ा गया ओर मोबाइल की जांच की गई। तब सारी बात सामने आई। उन्होने बताया कि युवकों के नाम नीतिन पिता वीरबली और प्रदीप पिता रामाश्रय है। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
