CRIME

6.45 लाख रुपये हड़पने में महिला समेत दो आरोपितों पर केस दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर अमरोहा की महिला और उसके साथी ने पाकबड़ा क्षेत्र निवासी युवक से 6.45 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। बाद में पता चला कि वह मकान बैंक में बंधक है। बैनामा भी नहीं किया। पीड़ित की शिकायत पर पाकबड़ा पुलिस ने गुरूवार को महिला समेत दो आरोपितों पर केस दर्ज किया है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी गौरव शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पारा खालसा निवासी पूजा रानी ने मुरादाबाद के थाना बुद्ध विहार स्थित अपने मकान का सौदा 38 लाख रुपये में तय किया था। गौरव शर्मा के अनुसार महिला ने एडवांस के तौर पर 6 लाख 45 हजार रुपये ले लिए। यह सौदा महिला पूजा रानी के परिचित धर्मेंद्र अवस्थी ने तय कराया था।

गौरव के अनुसार रकम लेने के बाद पूजा रानी बैनामा करने में टालमटोल करने लगी। शक होने पर गौरव शर्मा ने जांच कराई तो पता चला कि जिस मकान का उससे सौदा किया गया है वह मकान पीएनबी की बांगड़पुर शाखा में बंधक है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है। गौरव शर्मा के अनुसार उसने इस संबंध में पूजा रानी और धर्मेंद्र अवस्थी से बात की तो दोनों ने कहा कि मुकदमा निपटने के बाद बैनामा कर दिया जाएगा। रकम वापस मांगने पर पूजा रानी ने देने से मना कर दिया।

मामले में क्षेत्राधिकारी हाईवे राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित गौरव शर्मा की तहरीर पर आरोपित पूजा रानी और धर्मेंद्र अवस्थी के खिलाफ पाकबड़ा थाने में धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का केस दर्ज किया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल