
पलवल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में एक युवक का अपहरण कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिये। आरोपियों ने युवक को हथियार के बल पर अगवा कर जंगल में ले जाकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मित्रोल गांव निवासी करण 6 अक्टूबर को बाइक से पलवल शहर दुकान का सामान लेने जा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे-19 पर फुलवाड़ी मोड़ के पास पहुंचा, तो तूमसरा गांव निवासी कपिल उर्फ बिल्ली गुर्जर अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया और उसकी बाइक रोक ली। आरोपियों ने करण को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। जब उसने मना किया तो कपिल ने रिवॉल्वर निकालकर धमकी दी और कहा कि उसकी और उसके दोस्त सचिन की सुपारी मिली है।
डर के कारण करण उनकी बाइक पर बैठ गया। आरोपी उसे बामनीखेड़ा के जंगल में ले गए, जहां उन्होंने हथौड़े और डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान करण के हाथ-पैर टूट गए। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायल को घर पहुंचाया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
सदर थाना प्रभारी डिप्टी एसपी साहिल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि घायल की शिकायत पर कपिल उर्फ बिल्ली गुर्जर सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
