–24 घंटे बीतने के बाद मृतका की नहीं हो सकी शिनाख्त
हमीरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के ग्राम रीवन के बाहर खेतों में मिले महिला के शव की घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि, कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम रीवन करहिया मार्ग पर गांव के समीप खेतों पर सोमवार की शाम एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया था। आरोपितों ने मृतका की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को जलाने का प्रयास किया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने ग्राम रीवन के चौकीदार सुखनंदन की सूचना पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की गहनता से छानबीन करते हुए मृतक महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास के साथ-साथ आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा