Haryana

सोनीपत में बुखार में फर्श साफ करवाने वाली प्रिंसिपल पर केस दर्ज

सोनीपत, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सोनीपत

जिले के रिंढाणा गांव स्थित एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर 10 वर्षीय छात्रा से बुखार

में फर्श साफ करवाने और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के आरोप में बरोदा थाना पुलिस

ने मामला दर्ज किया है। मानवाधिकार आयोग के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने बाल अधिकार

संरक्षण कानून की धारा के तहत जांच रिपोर्ट मिलने पर शुक्रवार को केस दर्ज किया है।

गांव

घड़वाल की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी बेटी 5वीं कक्षा में पढ़ती है।

29 अगस्त 2025 को वह बुखार के कारण अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाई। आरोप है कि स्कूल

की प्रिंसिपल एकता सांगवान ने बच्ची को यू.के.जी. कक्षा में ले जाकर छोटे बच्चों के

सामने फर्श साफ करवाया और “शेम-शेम” कहलवाया। मना करने पर धमकी दी कि अगली बार होमवर्क

न किया तो उसे नंगा करके स्कूल में घुमाया जाएगा और बाल काट दिए जाएंगे।

महिला

के अनुसार, बेटी तब से मानसिक सदमे में है। चिकित्सक ने बच्ची को इलाज के साथ स्कूल

बदलने की सलाह दी है। बच्ची की मां ने बताया कि प्रिंसिपल ने 50 उठक बैठक भी लगवाई

थी। उन्होंने घटना की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, लेकिन कार्रवाई के बजाय कहा गया

कि सामाजिक सजा से अनुशासन आता है। इसके बाद शिकायत मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और

जिला प्रशासन को भेजी गई। सीटीएम सोनीपत के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र

शर्मा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई। 15 सितंबर को दोनों पक्षों से पूछताछ

के बाद 9 अक्टूबर को तैयार रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि प्रिंसिपल ने छात्रा से फर्श

साफ करवाया था। जांच में स्कूल डायरेक्टर पर लगाए आरोप गलत पाए गए।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआई

नीता को सौंपी है। पीड़िता की मां ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। कानूनी विशेषज्ञों

के अनुसार, दोषी पाए जाने पर आरोपी को दस साल तक की सजा और पांच लाख रुपए तक जुर्माना

हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top