मुंबई, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधान भवन परिसर में मारपीट मामले में आजाद मैदान पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी गुट) के विधायक और राकांपा महासचिव रोहित पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक रोहित पवार को गिरफ्तार नहीं किया है।
दरअसल, विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान 17 जुलाई को जब भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड विधानमंडल में बहस कर रहे थे, तभी दोनों विधायकों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गंभीरता से लिया और कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसलिए मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की टीम ने इस मामले में दोनों विधायकों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जब विधायक जितेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख को हिरासत में ले रही थी, तो उस समय जीतेंद्र आव्हाड और रोहित पवार ने विरोध किया था। इसलिए पुलिस ने जीतेंद्र आव्हाड के विरुद्ध शुक्रवार को मामला दर्ज किया था। शनिवार को देर रात आजाद मैदान पुलिस ने रोहित पवार के खिलाफ सरकारी कामकाज में अड़चन डालने का मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
