चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंचकूला पुलिस ने बेटे की हत्या व हत्या का षडय़ंत्र रचने के आरोप में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक, उनकी पत्नी, बेटी तथा पुत्रवधु के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। पंचकूला पुलिस ने एडवोकेट अकील अख्तर की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट तथा एक वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की है। पूरा मामला हाईप्रोफाइल परिवार में अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की 16 अक्टूबर की रात पंचकूला में मौत हो गई थी। पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि अकील (35) ने किसी दवा का सेवन किया था। परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद शव को हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया। 17 अक्टूबर की सुबह परिजन अकील के शव को यूपी के सहारनपुर ले गए है, जहां नमाज-ए-जनाजा के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया।
इसके बाद अकील का वीडियो सामने आया, जिसमें वह कह रहा है कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। अकील की मौत के मामले में मलेरकोटला में उनके पड़ोसी शमशुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थी। अकील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 27 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया था। 16 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में अकील ने शुरुआत में कहा कि आज 27 अगस्त है। मैं अपने रिकॉर्ड रखने के लिए ही वीडियो शूट कर रहा हूं। मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। मुझे यह पहले ही पता लगना चाहिए था। हालांकि, शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया, लेकिन वह भाग गया था।
शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी, जिसको आधार बनाकर अब पंचकूला एमडीसी थाना पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू व बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, पंचकूला पुलिस की तरफ से जारी लिखित प्रेस नाेट में किसी का नाम नहीं है, लेकिन पुलिस ने पूर्व डीजीपी व अन्याें का नाम हाेने की पुष्टि की है। पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने मामले की पुष्टि कराते हुए कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और सबूत-आधारित जांच के लिए एसीपी रैंक अधिकारी की निगरानी में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। एसआईटी इस मामले के हर पहलू की गहन जांच करेगी। पंचकूला पुलिस ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष और खुले मन से की जाएगी, ताकि दोषी को बख्शा न जाए और किसी निर्दोष के साथ अन्याय न हो।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
