CRIME

शादी का झांसा देकर यौन शोषण आरोप में पूर्व भाजपा सांसद के बेटे पर केस दर्ज

सोलन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बड़े भाई पर लगे कथित दुष्कर्म के आरोप का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि वहीं अब प्रदेश की शिमला संसदीय सीट से पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के बड़े बेटे पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हो गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

गौर रहे कि पूर्व सांसद के बड़े बेटे बृजेश्वर कश्यप सोलन में अपना डेंटल क्लिनिक चलाते हैं।

बृजेश्वर कश्यप का सिरमौर जिला से संबंध रखने वाली एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बृजेश्वर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया है । उसका आरोप है कि जब उसने बृजेश्वर को शादी करने को कहा तो वह इससे साफ मुकर गया।

इसके बाद पीड़िता ने सोमवार को महिला पुलिस थाना में एफआईआर कराई दर्ज करवाई। इसके बाद से बृजेश्वर कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई। लेकिन बृजेश्वर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है । उसका कोई आता पता पुलिस के पास भी नहीं है ।

ज्ञात रहे कि बृजेश्वर कश्यप पहले से ही शादी शुदा हैं। उसके तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मंगलवार शाम को मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज करवा दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष 498 आईपीसी के तहत उनकी पत्नी ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अब एक अन्य लड़की ने उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई है । पीडिता का कहना है कि उसे धोखे में रखकर आरोपित ने उसका यौन शोषण किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और तथ्यों को जांचने के बाद आरोपित को हिरासत में लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top