Uttar Pradesh

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे 90 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फाइल फोटो : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

गौतमबुद्ध नगर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस बाबत थाना रबूपुरा में जेवर तहसील में तैनात लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए गांव रन्हेरा, कुरेब, करौली बांगर, दयानतपुर, बीरम व मूडहर की जमीन अधिग्रहित की गई है। उनके अनुसार अधिग्रहण के बाद कोई भी व्यक्ति बिना जिला अधिकारी की अनुमति के इस क्षेत्र की जमीन का क्रय/ विक्रय नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया है कि काफी संख्या में लोग ग्राम करौली बांगर की अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।

थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि जेवर तहसील में तैनात लेखपाल पवन दुबे ने बीती रात को थाने में रोहित राणा, कन्हैया, सिद्धार्थ, शिवकुमार, पप्पू, सुशील, अमरपाल, बृजपाल, चंद्रपाल, बिंद्रा, ज्योति स्वरूप, रविंद्र, प्रवीण, राजू, शहजाद, इंद्रलाल, सूरजमुखी, पिंटू, हरकिशन, योगेश, भीम, तेज सिंह, द्रोपा, अजय, शंकर, विनोद, महेश, महेंद्र, श्रीमती किरण देवी, छोटे, वेद प्रकाश, शिवकुमार, विजेंद्र, लोकेश, अमित, ललित, शीला, अशोक कुमार, कैलाश, मुकेश, शिवाजी, मनीष कुमार, रवि धामा, सावित्री, रानी, अजय कुमार , गौरव, महावीर, राजबाला, कन्हैयालाल, वीरेंद्र सिंह, ईश्वर पाल, हरेंद्र सिंह, रामकृष्ण, यशपाल, उदयवीर, सत्यवती, पंकज, विवेक, दीपेंद्र, पिंकी, जयप्रकाश, कुलदीप, मोंटी, उधम सिंह, परमवीर, परमवीर, संतोष देवी, आशीष, सुशील कुमार, रसूल कुमार, अरुण कुमार, जनप्रिय, लक्ष्मी, बृजपाली, लक्ष्मी, सत्येंद्र सिंह, रोहित, विकास, पंकज, सत्येंद्र सिंह, रोहित, विकास सागर, पंकज सागर, हरीश पाल, विकास राणा, नवीन राना, पुष्पेंद्र सिंह, भीमकरण, अंकुर, विशाल, आदि को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 329(3) सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 (3) और (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 41 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top