हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दहेज में क्रेटा कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताडि़त करने, मारपीट करने और तेजाब से चेहरा खराब करने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है।
रुड़की के शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी हिमानी पत्नी नरेश ने महिला हेल्प लाइन, रुड़की में पति, सास-ससुर समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है और क्रेटा कार न लाने पर पति तलाक की धमकी दे रहा है।
पीडि़ता हिमानी ने अपनी तहरीर में बताया है कि उनकी शादी 18 अप्रैल 2024 को कलियर निवासी नरेश पुत्र सोमी के साथ हुई थी। शादी में उनके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक भारी दान-दहेज दिया था, जिसमें घरेलू सामान, सोने के जेवरात और एक चार पहिया गाड़ी क्विड भी शामिल थी।
आरोप है कि शादी के एक महीने बाद ही पति नरेश ने ताने मारना शुरू कर दिया और कहा कि उसकी सरकारी नौकरी है और उसके जीजा नेपाल उसे क्रेटा कार के साथ बड़े घर में शादी करवा रहे थे। इसके बाद पति समेत सास कमलेश, ससुर सोमी, जेठानी सुमन, जेठ मनोज और रवि पुत्र मांगा ने दहेज को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया, जिससे उनका जीना दुश्वार हो गया।
पीडि़ता के अनुसार, जनवरी 2025 में एक पुत्र के जन्म के बाद भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गाली-गलौज जारी रही। करीब दो महीने पहले पति नरेश उन्हें और उनके पुत्र को मायके छोड़कर चला गया और जून 2025 में क्रेटा कार के साथ ही वापस लाने की धमकी दी। इस मामले में 14 जून 2025 को ससुराल में हुए विवाद के बाद, स्थानीय मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में 15 जून 2025 को थाना कलियर पर एक समझौता हुआ। समझौते के तहत पति नरेश ने बिना शर्त पत्नी को 27 जून 2025 को अपने तैनाती स्थान ब्लॉक धौला देवी, जिला अल्मोड़ा ले जाने और रुड़की कोर्ट में चल रहे तलाक के मुकदमे को वापस लेने पर सहमति जताई।
पीडि़ता ने बताया कि 28 जून 2025 को पति उन्हें पुत्र अनिरुद्ध के साथ अल्मोड़ा ले गया। वहां 1-2 दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद नरेश ने फिर से क्रेटा कार की मांग दोहराते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उसने बच्चे अनिरुद्ध का गला दबाने का भी प्रयास किया और पीडि़ता का फोन छीन लिया।
आरोप है कि 3 अगस्त 2025 की रात 9 बजे नरेश ने बेरहमी से लात-घूंसों से मारपीट की और क्रेटा कार दिलवाने की जिद करते हुए जबरदस्ती तलाक के कागजात पर साइन करने को कहा। साइन न करने पर तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी दी। पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें बचाया।
पीडि़ता का कहना है कि तैनाती दूर होने के कारण पति नरेश और सास पहले ही उनके सारे गहने यह कहकर ले चुके थे कि वहां चोरी का खतरा है। 5 अगस्त 2025 की सुबह भयभीत हालत में पति ने उन्हें मात्र पहने हुए कपड़ों में पुत्र अनिरुद्ध के साथ एक प्राइवेट जिप्सी में बैठाकर मायके भेज दिया। रास्ते में मौसम खराब होने और पहाड़ गिरने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पीडि़ता हिमानी ने 11 अगस्त 2025 को महिला हेल्प लाइन, रुड़की में पति नरेश, सास कमलेश, ससुर सोमी, जेठानी सुमन, जेठ मनोज, जीजा नेपाल, ननद सोनम और रवि पुत्र मांगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 6 अगस्त 2025 को थाना कलियर पर भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
