
जौनपुर,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के रिहायसी क्षेत्र में अवैध पटखा रखने के मामले में पुलिस ने चार लाेगाें पर मुकदमें दर्ज किए हैं। 20 कुंतल अवैध पटाखा सीज करने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने मंगलवार को बताया कि दीपावली को ध्यान में रखते हुए पटाखों से होने वाली दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। बिना अनुमति के रिहायसी क्षेत्र में आतिशबाजी रखने के सम्बन्ध में 04 लाेगाें पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। लगभग 20 कुंतल अवैध रुप से प्राप्त आतिशबाजी को पुलिस ने सीज किया है।
फायर विभाग के माध्यम से आतिशबाजी के सामान रखने की जगह का परीक्षण कराया जा रहा है। 14 लोगों द्वारा लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किया गया है, उनके लाइसेंस के निलंबन के लिए पत्राचार किया गया है। फायर ब्रिगेड द्वारा केमिकल फायर से होने वाले घटनाओं के संबंध में स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
