CRIME

कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 13 लाख की ठगी, महिला सहित 4 पर केस दर्ज

ऊना, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला ऊना के बाथड़ी गांव के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े 13 लाख की ठगी हुई है। पंजाब के एजेंट ने हिमाचल के इस युवा को कनाडा भेजने के सब्जबाग दिखाए और लाखों रुपए की राशि हड़प ली।

पीडि़त युवक नरेंद्र कुमार निवासी बाथड़ी (हरोली) ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित पंजाब के चार एजेंटों के खिलाफ धारा 403, 406, 415, 416, 418, 419, 420, 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस के पास दी रपट में नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक दपंत्ति सहित 4 लोग वर्ष 2020 में उसके संपर्क में आए थे। उक्त लोगों ने अपने आपको एजेंट व सब एजेंट बताते हुए इसे कनाडा में वर्क वीजा पर भेजने की बात कहीं थी। उक्त लोगों ने धोखाधड़ी कर इससे 13.50 लाख रुपए की राशि बैंक खातों के माध्यम से ले ली। लेकिन इसे कनाडा नहीं भेजा गया। हालांकि उक्त लोगों ने इसकी कुछ राशि वापिस लौटा दी, लेकिन 8.50 लाख रुपए आज दिन नहीं नहीं लौटाए। इसने कई बार अपने पैसे वापिस करने के लिए उक्त लोगों को कहा, लेकिन वह हर बार टालमटोल कर रहे हैं। अब थकहारकर इसने टाहलीवाल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरविंद्र सिंह निवासी फिरोजपुर, गुरसेवक सिंह, मंदीप कौर पत्नि गुरसेवक सिंह निवासी फिरोजपुर, मनप्रीत सिंह निवासी फगवाड़ा (पंजाब) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

————–

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top