Bihar

मधुबन के सीओ और बीडीओ बीच टकराव,डीएम के पास पहुंचा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मधुबन प्रखंड में बीडीओ और सीओ के बीच टकराव का मामला सामने आया है। बीते पंचायत उपचुनाव में कार्य को लेकर मधुबन सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता पर बीडीओ रजनीश कुमार ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक लिखित पत्र भेजकर कारवाई की मांग की है।

इसमें बताया गया है,कि पंचायत उपचुनाव के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पोलिंग पार्टी मतदान संबंधी तैयारियां कर रहे थे,तो सीओ ने इस स्थान को अंचल की जमीन बताते हुए मतदान कर्मियों को वहां से हटाने का प्रयास किया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इसके साथ ही बीडीओ ने सीओ पर ईवीएम कमीशनिंग की जिम्मेदारी मिलने के बाद भी कार्य स्थल अनुपस्थित रहने अनुपस्थित रही। बीडीओ के मुताबिक सीओ को बज्रगृह प्रभारी नियुक्त किया गया था। लेकिन सीओ ने आदेश की प्रति ही वापस लौटा दी।

बीडीओ ने पत्र में लिखा है कि पंचायत उपचुनाव के दौरान सीओ का रवैया पूरी तरह असहयोगात्मक रहा है। जिससे चुनावी कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र में बताया गया कि पहले ग्राउंड फ्लोर को बज्रगृह और मतगणना स्थल के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन सीओ के विरोध के कारण उसे प्रथम तल के हॉल में शिफ्ट करना पड़ा। वही मामला सामने आने के बाद लोग प्रशासनिक व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करते हुए पंचायत उपचुनाव की निष्पक्षता पर भी असर सवाल खड़े कर रहे है।ऐसे में अब डीएम इस पत्र पर क्या कार्रवाई करते हैं,देखना दिलचस्प होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top