Haryana

पलवल में सरकारी जमीन पर अवैध खेती, तीन किसानों पर केस

पलवल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बहरौला गांव में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के लिए आरक्षित 170 एकड़ शामलात भूमि पर अवैध खेती का मामला प्रकाश में सामने आया है। ग्राम पंचायत की शिकायत पर तीन किसानों रवि, भीम और बाली के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बहरौला ग्राम पंचायत ने इस भूमि को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम के लिए प्रस्तावित किया था। पंचायत ने खेती रोकने के लिए नोटिस जारी किए और गांव में मुनादी भी कराई थी। इसके बावजूद, तीनों किसानों ने नियमों की अनदेखी कर जमीन पर फसल बो दी। पंचायत अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी किसानों के नहीं मानने पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, होडल, नरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने तीनों किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top