
Bihar, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में, अररिया जिले में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में दर्ज किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के बाद जिले में यह मामला दर्ज होने से चुनावी प्रक्रिया में सख्ती का संदेश गया है।
प्रवर्तन एजेंसियाँ चला रही हैं सघन जाँच अभियान
जिले में चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। प्रशासन ने चुनावी नियमों के सख्ती से पालन के लिए व्यापक निगरानी और गहन जाँच अभियान चला रखा है। इस अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उत्पाद विभाग, आयकर विभाग, और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें लगातार संयुक्त अभियान चला रही हैं। इन एजेंसियों की चौकसी का ही परिणाम है कि फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला सामने आया। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक दल को बख्शा नहीं जाएगा और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
