Haryana

पलवल: एसपी के आदेश पर दो माह बाद दर्ज हुआ चोरी का केस

पलवल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां आदर्श कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार के घर में चोरी के बावजूद दो माह तक केस दर्ज नहीं किया गया। जांच अधिकारी की लापरवाही के चलते पीड़ित को न्याय के लिए एसपी तक गुहार लगानी पड़ी। एसपी के आदेश के बाद कैंप थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

कृष्ण कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को वे अपने बच्चों के साथ वृंदावन गए थे। 1 मई को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। वापस लौटकर देखा तो मुख्य दरवाजे, कमरों और अलमारियों के ताले टूटे मिले। घर से कीमती गहने और नकदी गायब थी।

चोरों ने घर से सोने व चांदी के जेवर तथा करीब ढाई हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ित ने 1 मई को किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी में शिकायत दी थी, लेकिन जांच अधिकारी शिव कुमार ने न तो मौका मुआयना किया, न ही कोई कार्रवाई की। एक महीने बाद जब पीड़ित चौकी पहुंचे, तो पता चला कि अधिकारी का ट्रांसफर हो चुका है और उन्होंने रिपोर्ट में लिख दिया था कि कोई चोरी नहीं हुई।

परेशान होकर कृष्ण कुमार ने 5 जून को पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी। एसपी के संज्ञान में मामला आते ही कार्रवाई हुई और कैंप थाना पुलिस ने 30 जून को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस अब जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top