Uttrakhand

पिता की शिकायत के बाद तूल पकड़ रहा ग्राफिक इरा की छात्रा वाशवी की संदिग्ध मौत का मामला

वाशवी तोमर

नैनीताल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के भीमताल क्षेत्र स्थित ग्राफिक इरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में बीसीए द्वितीय वर्ष की 18 वर्षीय लखनऊ निवासी छात्रा वाशवी तोमर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली थी। अब उसकी मौत का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। छात्रा के परिजनों ने विश्वविद्यालय पर रैगिंग से मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बेटी की संदिग्ध मौत निष्पक्ष जांच की मांग की है।

परिजनों का कहना है कि छात्रा ने घटना से एक दिन पहले उन्हें एक वीडियो भेजा था, जिसमें वह डरी-सहमी नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि वाशवी के साथ कमरे में एक प्रथम वर्ष की जूनियर छात्रा थी। जिसकी सीनियर छात्राएं रैगिंग लेने का प्रयास कर रही थीं और वाशवी उन्हें रोक रही थी। वाशवी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी आत्मघाती कदम उठाने जैसी सोच भी नहीं रखती थी, यदि उसके साथ कोई समस्या होती तो वह अपने भाई से जरूर इसका जिक्र करती, लेकिन उसने इस संबंध में कुछ नहीं बताया।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर बिना उन्हें जानकारी दिये, कथित तौर पर फंदे पर लटकी अवस्था से उसे बिना वीडियो बनाये उतारा और चिकित्सालय ले गये। इसलिये पूरे मामले को उन्होंने संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है, ताकि उनकी बेटी को न्याय मिले और किसी और बेटी को ऐसे जान न देनी पड़े। हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही है, और इसके पीछे रैगिंग का कारण नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मृतका का पोस्टमॉर्टम वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकों के पैनल द्वारा फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top