Haryana

फरीदाबाद में चार दिन से लापता व्यक्ति का शव नाले में मिला, दो आरोपियों पर हत्या का केस

फरीदाबाद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के मच्छगर गांव निवासी प्रेमपाल (40 वर्ष), जो चार दिन से लापता था, का शव रविवार देर रात आइएमटी में इंडियन ऑयल के पीछे नाले से बरामद हुआ। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना सदर पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, प्रेमपाल खेतीबाड़ी का काम करता था। वह 1 अक्टूबर को घर से निकला था और शनिवार शाम तक न लौटने पर स्वजन ने थाना सदर में गुमशुदगी की शिकायत दी। जांच में पता चला कि प्रेमपाल ने गांव के हर्ष और हनीश के साथ नाले के पास शराब पी। इस दौरान झगड़े में मारपीट हुई, जिससे प्रेमपाल को गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई।

थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवदाह गृह में रखा गया है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम होगा। दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें इलाका मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

—–

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top